ग्वालियर। ग्वालियर- चंबल अंचल में तापमान की गिरावट के साथ ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने सक्त रवैया अपना लिया है. यही वजह है कि, अब जिला प्रशासन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा है. फूलबाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही हैं. जो भी व्यक्ति घर से बिना मास्क के बाहर निकल रहा है, उसे चौराहे पर रोककर मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है. साथ ही उनका चालान भी काटा जा रहा है.
ट्रैफिक डीएसपी एनके अनोठिया का कहना है कि, शहर के ज्यादातर लोग बिना मास्क के घरों से निकल रहे हैं, इसी वजह से लोगों को रोककर मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है. इसके अलावा चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां वाहनों को रोककर मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है, ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है, तो वहीं 250 लोगों की मौत भी हो चुकी है. आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. शहर में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है.