ग्वालियर। खाद्य विभाग ने पान मसाला और तंबाकू के गोदामों को सील करने की कार्रवाई की है. यहां गोदाम संचालक द्वारा लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद चोरी छुपे बेचा जा रहा था. इसे बेचने की शिकायत कलेक्टर को मिलने के बाद अधिकारियों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है.
ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बाद भी पान मसाला की बिक्री चल रही थी. पान मसाला की कीमतें लगभग तीन गुना बढ़ा दी गई और इसे चोरी छुपे भी बेचा जा रहा है. जिसकी शिकायत कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को मिली तो उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा. जहां खाद्य विभाग के अधिकारियों ने तीन अलग अलग स्थानों ट्रांसपोर्ट नगर, दाल बाजार और चिटनीस की गोठ में कार्रवाई की और कई गोदामों को सील कर दिया.
बताया जा रहा है कि पहले फूड विभाग की टीम ने संचालकों को मौके पर बुलाया था, लेकिन जब वे नहीं माने तब सील करने की कार्रवाई की गयी है.