ग्वालियर। मध्यप्रदेश में प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त है. ग्वालियर में पुलिस की टीम के साथ मिलकर खाद्य विभाग के अधिकारी मिलावटखोरों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रहे हैं.
ग्वालियर जोन आईजी राजा बाबू ने एसपी को निर्देश दिए हैं कि खाद्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त ट्रेनिंग कराई जाए. उन्होंने दोनों विभाग के अधिकारियों की 15 दिन में मीटिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं.
मीटिंग में मिलावटखोरों के खिलाफ चार्जशीट मजबूत करने, जब्ती की कार्रवाई करने से संबंधित जरूरी बातें बताई जाएगी. आईजी ने कहा कि मामले में जो भी बड़े अपराधी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और रासुका भी लगाई जाएगी.
चंबल अंचल में लगातार नकली दूध, घी, पनीर के मामले सामने आ रहे हैं, लिहाजा शासन और प्रशासन दोनों ही मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त हैं और लगातार जिला प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.