ग्वालियर। आपने वाहन चोरों के कारनामे तो जरुर सुने होंगे लेकिन हम आप से कहे कि कुछ आरोपी महंगी साइकिल चुराते है यदि आपको हम विश्वास नहीं है तो इस खबर को जरुर पढ़े. ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो वाहनों में महंगी बाइक, स्कूटर नहीं चुराता था. बल्कि गियर साइकिल वाली आधुनिक साइकिल चुराना उसका शगल था. पुलिस ने जब बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले आकाश बाथम को गिरफ्तार किया तब उसके कब्जे से एक दो नहीं बल्कि पूरी 24 महंगी साइकिल बरामद की गई हैं. पुलिस के मुताबिक इनकी कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपए प्रति साइकिल है.
24 साइकिल और लाखों की कीमत
पुलिस के पास लंबे अरसे से शिकायत आ रही थी कि उनके घर के बाहर रखी महंगी साइकिलें लगातार इलाके से चोरी हो रही हैं. ऐसी एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने थाने में शिकायतें दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया. मुखबिर की सूचना पर महंगी साइकिल पर घूमने वाले आकाश बाथम को पकड़ा गया. जब आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ शुरु की गई, तो पुलिस ने उसके कब्जे से 24 साइकिलें बरामद की है. इनकी कीमत लाखों में है.
कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
ग्रामीण इलाकों में बेच देता था आरोपी
आरोपी आकाश के मुताबिक उसने शहर के अलग-अलग कई इलाकों से यह साइकिलें चोरी की है. उसका कहना है कि वह इन साइकलों को हजार रुपए में अपने ग्रामीण परिवेश के लोगों को बेच देता था. अमूमन साइकिल को लेकर लोग इतने गंभीर नहीं रहते हैं और वह घर के बाहर कई बार बिना ताला लगी साइकिलों को रख देते हैं. इसी का फायदा उठाकर आकाश इन साइकिलों को गायब कर देता था. वह मौका लगते ही उन्हें दूरदराज के इलाकों में बेच देता था. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और वारदातों से भी पर्दा उठ सकता है.