ETV Bharat / state

दंपत्ति और उसकी बेटी को जिंदा जलाने के दौरान खुद आग में झुलसा आरोपी - couple burnt alive in Gwalior

पति-पत्नी सहित सात साल की बच्ची को जिंदा जलाने की वारदात के दौरान आरोपी भी आग में झुलस गया, लेकिन आरोपी जलता हुआ वहां से भाग निकला. फिलहाल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Gwalior
ग्वालियर
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:11 PM IST

ग्वालियर। शहर में पति- पत्नी सहित सात साल की बच्ची को जिंदा जलाने की वारदात के दौरान आरोपी भी आग में झुलस गया, लेकिन आरोपी जलता हुआ वहां से भाग निकला. वहीं इस आग में झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. और आरोपी भी किसी निजी अस्पताल में भर्ती है. वहीं घटना का कारण रूपये के लेनदेन और दुष्कर्म से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दअरसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर में रहने वाला पीड़ित परिवार टेंट हाउस का कारोबार करता हैं, उनका परिचय भीम नगर में रहने वाले दूसरे टेंट व्यवसाई से था. दिसंबर 2019 में भीम नगर में रहने वाले आरोपी विनोद ने प्लॉट लेने के लिए अपने दोस्त से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे. और उस दौरान आरोपी का घर आना जाना लगा रहा. आरोपी विनोद पर आरोप है कि 31 अक्टूबर 2020 को उसने उसकी पत्नी के साथ घर के अंदर जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था,और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया. पत्नी कुछ दिनों तक चुप रही लेकिन दो दिन पहले ही उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने पति को बताया, जिसके बाद पति का विनोद से विवाद हो गया उसने FIR कराने की धमकी दी तो, विनोद उसके परिवार सहित खुद को जान से मारने की धमकी दे डाली.

इसके बाद सोमवार को भी महिला के पति और विनोद में झगड़ा हो गया, जिसके बाद विनोद पेट्रोल लेकर फरियादी के घर पहुंचा और उसने पति-पत्नी पर पेट्रोल डालकर खुद पर भी पेट्रोल डाल लिया और लाइटर से आग लगा दी. आग से झुलसने पर जब उन्हें उनकी 7 साल की मासूम बच्ची बचाने के लिए पहुंची तो, वहां भी आग से जल गई. तभी पत्नी ने आरोपी को पकड़ लिया जिससे वो भी आग की लपटों में जलने लगा, लेकिन आरोपी जलता हुआ उसके घर से भाग निकला और किसी निजी अस्पताल में भर्ती हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने पति-पत्नी और सात साल की मासूम बच्ची को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और दुष्कर्म का मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

ग्वालियर। शहर में पति- पत्नी सहित सात साल की बच्ची को जिंदा जलाने की वारदात के दौरान आरोपी भी आग में झुलस गया, लेकिन आरोपी जलता हुआ वहां से भाग निकला. वहीं इस आग में झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. और आरोपी भी किसी निजी अस्पताल में भर्ती है. वहीं घटना का कारण रूपये के लेनदेन और दुष्कर्म से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दअरसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर में रहने वाला पीड़ित परिवार टेंट हाउस का कारोबार करता हैं, उनका परिचय भीम नगर में रहने वाले दूसरे टेंट व्यवसाई से था. दिसंबर 2019 में भीम नगर में रहने वाले आरोपी विनोद ने प्लॉट लेने के लिए अपने दोस्त से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे. और उस दौरान आरोपी का घर आना जाना लगा रहा. आरोपी विनोद पर आरोप है कि 31 अक्टूबर 2020 को उसने उसकी पत्नी के साथ घर के अंदर जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था,और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया. पत्नी कुछ दिनों तक चुप रही लेकिन दो दिन पहले ही उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने पति को बताया, जिसके बाद पति का विनोद से विवाद हो गया उसने FIR कराने की धमकी दी तो, विनोद उसके परिवार सहित खुद को जान से मारने की धमकी दे डाली.

इसके बाद सोमवार को भी महिला के पति और विनोद में झगड़ा हो गया, जिसके बाद विनोद पेट्रोल लेकर फरियादी के घर पहुंचा और उसने पति-पत्नी पर पेट्रोल डालकर खुद पर भी पेट्रोल डाल लिया और लाइटर से आग लगा दी. आग से झुलसने पर जब उन्हें उनकी 7 साल की मासूम बच्ची बचाने के लिए पहुंची तो, वहां भी आग से जल गई. तभी पत्नी ने आरोपी को पकड़ लिया जिससे वो भी आग की लपटों में जलने लगा, लेकिन आरोपी जलता हुआ उसके घर से भाग निकला और किसी निजी अस्पताल में भर्ती हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने पति-पत्नी और सात साल की मासूम बच्ची को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और दुष्कर्म का मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.