ग्वालियर। जिले के बेलगढ़ा थाने में SC/ST एक्ट के मामले में बंद सुरेश रावत की थाने में मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने मृतक सुरेश का शव लेकर भितरवार एसडीओपी कार्यालय के सामने रखकर थाना स्टाफ एएसआई विजय राजपूत और घटना के समय मौजूद अन्य स्टाफ पर हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग करते हुए जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे एसपी ने परिवार वालों की शिकायत पर थाना प्रभारी सहित थाने में मौजूद 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया.
मृतक के भाई अलफ सिंह रावत ने बताया कि उसके भाई और दूसरे पक्ष में झगड़ा हुआ था जिसको लेकर वो थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आए. जिसमें पुलिस ने दूसरे पक्ष के खेमू शाक्य की रिपोर्ट दर्ज कर ली और उसके भाई की रिपोर्ट नहीं दर्ज की और उसके भाई को बंद कर दिया. साथ ही उसके साथ थाने में मारपीट भी की. निवेदन करने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 20 हजार रूपए की मांग भी की.
पूरे मामले में डीएसपी मुनीश राजोरिया ने बताया कि थाने में खेमू शाक्य की रिपोर्ट पर SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी सुरेश को थाने पर ही रोक लिया गया था. जिसके बाद हवालात में आरोपी के फांसी लगा लेने की सूचना मिली. जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल न्यायिक जांच चल रही है और थाने में तैनात सभी 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.