ETV Bharat / state

पत्नी को छत से फेंकने वाला रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार, सास पर भी दहेज प्रताड़ना का आरोप - Gola mandir station in charge

ग्वालियर के एमपी नगर में दो मंजिला मकान से रिटायर्ड फौजी की पत्नी की गिरकर मौत हो गई थी.जिसमें एक नया मोड सामने आया है. पुलिस ने मृतिका के पति और सास को गिरफ्तार किया है.

Accused of throwing Anuradha from roof, arrested
अनुराधा को छत से फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:43 PM IST

ग्वालियर। कुछ दिन पहले एमपी नगर में दो मंजिला मकान से रिटायर्ड फौजी की पत्नी की गिरकर मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक नया मोड निकालते हुए कहा कि मृतिका गिरी नहीं थी बल्कि उसे छत से फेंका गया था. इसके बाद रिटायर्ड फौजी और उसकी मां पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

अनुराधा को छत से फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार

गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर के रहने वाले राकेश सिंह और उसकी मां मालती ने बहू अनुराधा सिंह को साजिश करके मारा था. पुलिस ने बताया कि मृतिका को शादी के बाद से आरोपी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

घटना वाले दिन भी अनुराधा सिंह को प्रताड़ित किया था. जिसके बाद आरोपियों ने उसे घर की छत से पीछे से पकड़कर फेंक दिया. बाद में मां-बेटे ने वारदात के बाद पुलिस के सामने नाटक वाली एक स्टोरी बताते हुए कहा कि अनुराधा सिंह का पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिरी गई.

सख्ती से पूछताछ में हुआ घटना का खुलासा

वारदात के समय कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरा वाक्य देखा था जब पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपियों की करतूत पुलिस के सामने रखी. जब पुलिस ने मां-बेटों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर लिया. वहीं पुलिस ने मां-बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ग्वालियर। कुछ दिन पहले एमपी नगर में दो मंजिला मकान से रिटायर्ड फौजी की पत्नी की गिरकर मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक नया मोड निकालते हुए कहा कि मृतिका गिरी नहीं थी बल्कि उसे छत से फेंका गया था. इसके बाद रिटायर्ड फौजी और उसकी मां पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

अनुराधा को छत से फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार

गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर के रहने वाले राकेश सिंह और उसकी मां मालती ने बहू अनुराधा सिंह को साजिश करके मारा था. पुलिस ने बताया कि मृतिका को शादी के बाद से आरोपी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

घटना वाले दिन भी अनुराधा सिंह को प्रताड़ित किया था. जिसके बाद आरोपियों ने उसे घर की छत से पीछे से पकड़कर फेंक दिया. बाद में मां-बेटे ने वारदात के बाद पुलिस के सामने नाटक वाली एक स्टोरी बताते हुए कहा कि अनुराधा सिंह का पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिरी गई.

सख्ती से पूछताछ में हुआ घटना का खुलासा

वारदात के समय कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरा वाक्य देखा था जब पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपियों की करतूत पुलिस के सामने रखी. जब पुलिस ने मां-बेटों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर लिया. वहीं पुलिस ने मां-बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.