ग्वालियर। कुछ दिन पहले एमपी नगर में दो मंजिला मकान से रिटायर्ड फौजी की पत्नी की गिरकर मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक नया मोड निकालते हुए कहा कि मृतिका गिरी नहीं थी बल्कि उसे छत से फेंका गया था. इसके बाद रिटायर्ड फौजी और उसकी मां पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर के रहने वाले राकेश सिंह और उसकी मां मालती ने बहू अनुराधा सिंह को साजिश करके मारा था. पुलिस ने बताया कि मृतिका को शादी के बाद से आरोपी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.
घटना वाले दिन भी अनुराधा सिंह को प्रताड़ित किया था. जिसके बाद आरोपियों ने उसे घर की छत से पीछे से पकड़कर फेंक दिया. बाद में मां-बेटे ने वारदात के बाद पुलिस के सामने नाटक वाली एक स्टोरी बताते हुए कहा कि अनुराधा सिंह का पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिरी गई.
सख्ती से पूछताछ में हुआ घटना का खुलासा
वारदात के समय कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरा वाक्य देखा था जब पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपियों की करतूत पुलिस के सामने रखी. जब पुलिस ने मां-बेटों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर लिया. वहीं पुलिस ने मां-बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.