ग्वालियर। शहर के झांसी हाइवे पर जौरासी घाटी पर रात तकरीबन एक बजे मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर का आगे का पहिया अचानक निकल गया. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़कर रोड पर दूसरी ओर पहुंच गया. जिससे ट्रॉली में सवार करीब 18 मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए एंबुलेंस से ग्वालियर अस्पताल भेजा गया. वहीं बाकी के मजदूर घाटी में ही रोड किनारे रात भर लेटे रहे.
अचानक निकल गया ट्रैक्टर पहिया
ट्रैक्टर चला रहे आगरा निवासी चालक राजेंद्र का कहना है कि वह ट्रॉली में करीब 45 मजदूर ललितपुर, दतिया और शिवपुरी जिले के मनीखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र से आगरा में आलू निकालने के लिए ले जा रहा था. लेकिन ट्रैक्टर का एक पहिया अचानक निकल गया. मैंने ट्रैक्टर को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वह अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ता हुआ सड़क की दूसरी ओर पहुंच गया. जिससे मजदूर घायल हो गए. वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया.