ग्वालियर। ग्वालियर एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य में काम कर रहा एक मजदूर गिरकर घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेकर जांच की बात कही थी. जबकि मजदूरों ने किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरणों को मुहैया न कराने का आरोप लगाया है.
निर्माणाधीन एयरपोर्ट से गिरा मजदूर: गौरतलब है कि ग्वालियर एयरपोर्ट के नवीन भवन की तैयारी तेजी से चल रही है. ग्वालियर में जल्दी ही भव्य एयरपोर्ट तैयार किया जाना है. एयरपोर्ट का सारा काम सीपीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट पर मजदूर काम करने के लिए पहुंचे थे. वहीं एक मजदूर फॉल सीलिंग का काम करने के लिए ऊपर चढ़ा था. जहां से वह गिरकर गंभीर घायल हो गया था. गंभीर हालत में ही घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था.
इस दौरान टीआई हितेंद्र राठौड़ ने बताया कि 'उन्हें सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर कोई मजदूर गिरकर घायल हो गया था. जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक व्यक्ति फॉल सीलिंग पर असावधानी से पैर रखने के चलते गिरकर घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया था. हम मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी हमें कोई जानकारी नहीं है.'
मजदूरों ने लगाया अनसेफ्टी का आरोप: घटना के संबंध में जब अन्य मजदूरों से बातचीत की गई तो वहां मौजूद मजदूर राजू ने बताया कि घायल मजदूर का नाम होकम है. मजदूर घायल होने से पहले एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य में 50 फुट की हाइट पर काम कर रहा था. जहां सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं थे. सुबह जब हम लोग ड्यूटी गए तो किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग या जानकारी उपलब्ध कराए बिना ही मजदूर को सीधे ऊपर चढ़ा दिया गया. जिससे यह हादसा हुआ. काम कर रही कंपनी द्वारा किसी प्रकार की सेफ्टी रूल्स को नहीं अपनाया जा रहा है. घायल को सीधे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी अभी कहीं कोई शिकायत नहीं हुई है.
यहां पढ़ें... |
हाथ टूटा ऐड़ी में चोट गंभीर घायल: राजू ने बताया कि जो मजदूर घायल हुआ था. उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटे आई थी. हाथ टूट चुका था, इसके अलावा पैरों की दोनों एड़ियां भी फ्रैक्चर हो गई हैं. राजू का कहना है कि घटना के बाद मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं रहा, सभी भाग चुके थे. घायल मजदूर का नाम होकम है और वह ब्रजगड़ी गांव जिला मुरैना का रहने वाला है. 15 दिन पहले ही वह काम करने के लिए साइट पर आया था. काम करने वाले मजदूरों का कंपनी पर आरोप है कि किसी प्रकार की सुरक्षा उपकरणों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. यदि हम किसी चीज की मांग करते हैं तो ठेकेदार व अन्य लोग उसे टाल देते हैं.