ग्वालियर। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले के घर पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की है. साथ ही आबकारी विभाग ने एक आरोपी को भी पकड़ा है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र इलाके के डीडी नगर वीडी कॉलोनी शताब्दीपुरम में भदौरिया और कोरी परिवार अवैध शराब का कारोबार चला रहे हैं. वहीं मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 287 क्वार्टर प्लेन देशी शराब के और 47 क्वार्टर मसाले के बरामद किए गए हैं. बरामद की गई शराब की कीमत 23 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध देशी शराब का कारोबार करने वाली 40 वर्षीय सुनीता कोरी को पकड़ा है.
पकड़ी गई महिला और उसके परिवार पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं आबकारी विभाग की गाड़ी को देखकर भदौरिया और कोरी परिवार के अन्य आरोपी सदस्य मौके से फरार हो गए. फिलहाल आबकारी विभाग ने पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.