ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के वर्कशॉप में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे वर्कशॉप में रखी नगर निगम की गाड़ी सहित शहर में लगाए जाने वाले डस्टबिन जलकर खाक हो गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
दरअसल, ग्वालियर नगर निगम की वर्कशॉप शहर की एजीपुल के नीचे बना हुआ है. कई काम इस वर्कशॉप में किए जाते हैं. लेकिन रविवार की देर रात वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. जिसके चलते वर्कशॉप में रखी नगर निगम की कचरा ढोने वाली एक गाड़ी जलकर राख हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक वर्कशॉप का सामान जलकर राख हो चुका था. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.