ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन शाला के प्रोफेसर डॉ एचएस शर्मा ने एक यूवी सैनिटाइजेशन बॉक्स बनाया है. यह घर में उपयोग हो रहे किसी भी सामान को कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद करेगा.
इस यूवी सैनिटाइजेशन बॉक्स के जरिए सब्जियां, मास्क, पेपर, चाबी या चश्मे के साथ ही दूसरे तरह के सामान से संक्रमण को खत्म करने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है. यह बॉक्स कार्यालय में फाइलों से संक्रमण दूर करने या फिर बैंकों में रुपयों के लेनदेन से होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
इस बॉक्स का आकार छोटा होता है और इस बॉक्स को किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सकता है. जब हम बाहर से आते हैं, तो कई जरूरत की छोटी चीजों का उपयोग करते हैं. इनसे कोरोना संक्रमण का खतरा बना होता है. लेकिन इस यूवी बॉक्स के जरिए घर पर पहुंच कर उनको आसानी से सेनेटाइज कर सकते हैं.
प्रोफेसर एचएस शर्मा ने बताया इस चैंबर को बनाने में लगभग 1000 का खर्चा होता है. इसे बनाने के लिए कार्ड बोर्ड का उपयोग किया जाता है. इसमें एक लंबाई चौड़ाई वाली कार्ड ड्राइंग शीट और एलुमिनियम फाइल का प्रयोग होता है. उसके बाद इस बॉक्स के बाहर ब्लैक सीट का प्रयोग किया जाता है. इस बॉक्स के अंदर ट्यूब का प्रयोग करते हैं, यह ट्यूब्स माइक्रो ऑरिज्म को नष्ट करने में सक्षम होता है.