ग्वालियर। ग्वालियर हाईकोर्ट में काम करने वाली एक युवती के साथ बलात्कार और अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती की पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में काम करने वाली युवती मुरैना की रहने वाली थी. युवती के पिता थाने में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि धर्मेन्द्र यादव नाम का युवक पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर बलात्कार कर रहा था.
युवती के पिता का आरोप है कि मुरैना के जौरा खुर्द का रहने वाला धर्मेन्द्र युवती का एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इतना ही नहीं आरोप है कि युवती को संबंध नहीं बनाने पर गोली मारने की धमकी देकर आरोपी ने अपहरण कर लिया है. युवती के पिता का कहना है कि युवती ने छोड़े गए लेटर में इस बात की जिक्र किया है.