ग्वालियर। शहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका एक साथी घायल हो गया. जिसे लोगों ने इलाज के लिए जयरोग अस्पताल भेजा और पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने पर चक्का जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक नरेश गौतम मुरैना जिले के नूराबाद का रहने वाला है, जो अपने दोस्त बंटी जाटव के साथ ग्वालियर आ रहा था. तभी अचानक एक तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी, लेकिन पुलिस के समय से नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए.