ग्वालियर। शहर के बीचों बीच और व्यस्त मार्ग स्थित एक होटल में भड़की आग ने रविवार को पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका की संभावना बताई जा रही हैं. बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर होटल संचालित होते थे और बीच में जावेद हबीब का सलून संचालित होता था आगजनी की घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. वहीं 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
ग्वालियर के सनातन धर्म मंदिर रोड पर होटल लजीज स्थित है. होटल की ऊपर मंजिल पर एक होटल संचालित होता है. शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से इस बिल्डिंग में आगजनी की घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा एसी इस बिल्डिंग में लगे हुए हैं कई दुकानदार और होटल संचालक बिल्डिंग को धू-धू कर जलते देख अपने आंसू नहीं रोक सके.
सनातन धर्म मंदिर के रास्ते को पुलिस ने दोनों तरफ से घेर लिया है. चारों तरफ पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ही होटल के आसपास तैनात हैं. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
वहीं होटल में लगी की सूचना मिलते ही मौके पर ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण कुमार पाठक और ग्वालियर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल राहत कार्यों का जायजा लेने मौके पहुंचे.