ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर इलाके में मार्क हॉस्पिटल की जमीन पर बनाई गई अस्थाई गौशाला में पिछले 2 दिनों में दर्जनभर गायों की मौत हो गई है. नगर निगम अमले ने कुछ गायों को वहीं दफना भी दिया. जब मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने मार्क अस्पताल पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
विहिप ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल प्रशासन ने लाल टिपारा गौशाला के बाद गोला का मंदिर में मार्क हॉस्पिटल के लिए आवंटित जगह पर अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया है. जहां एक हजार से ज्यादा गायों को रखा गया है. उनमें से कुछ गायों की मौत पिछले 2 दिनों में हो गई. जिसकी जानकारी लगते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गायों की दुर्दशा पर जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की लापरवाही से इन गायों की मौत हुई है.
पॉलिथीन खाने से हुई मौत !
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. गायों की मौत का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं प्रशासन का मानना है कि पॉलिथीन खाने की वजह से गायों की मौत हुई है.