ग्वालियर। जिले के कोटा वाला मोहल्ले में रहने वाला एक सात वर्षीय स्कूली छात्र खेलते समय नाले में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसके शव को बाहर निकाला.
दरअसल रजत अपने दो दोस्तों के साथ स्वर्णरेखा नाले के पास क्रिकेट खेल रहा था. तभी उसकी बॉल अचानक नाले के पास चली गई. जिसे लेने गए रजत का पैर फिसला और नाला गहरा होने के कारण वो नाले में डूब गया.
आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद रजत की लाश को नाले से बाहर निकाला. ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है.