ग्वालियर। जिले में एक युवक को सरहद पार से शादी का ऑफर देकर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर ली. जाल में फंसाने के लिए ठगों ने लड़की की प्रोफाइल बनाकर भारत में बहू बनकर रहने की इच्छा जाहिर की थी जिसके झांसे में युवक आ गया था. इस मामले की शिकायत युवक ने पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी.
सरहद पार से फर्जी ID बनाकर शादी का ऑफर, युवक से ठग लिए लाखों रुपए
ग्वालियर जिले में शादी का ऑफर देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने लड़की की प्रोफाइल बनाकर एक युवक से लाखों की ठगी कर ली.
ठगी करने का मामला
ग्वालियर। जिले में एक युवक को सरहद पार से शादी का ऑफर देकर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर ली. जाल में फंसाने के लिए ठगों ने लड़की की प्रोफाइल बनाकर भारत में बहू बनकर रहने की इच्छा जाहिर की थी जिसके झांसे में युवक आ गया था. इस मामले की शिकायत युवक ने पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी.
Intro:एंकर-ग्वालियर में एक युवक को सरहद पार से शादी का ऑफर देकर ठगों ने ठगी कर दी। ठगो ने युवक से लाखो रुपए ठग लिए। जाल में फंसाने के लिए ठगों ने लडक़ी की प्रोफाइल बनाकर भारत में बहू बनकर रहकर की तमन्ना जताई थी। जिसके झांसे में युवक आ गया था। जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस से की है। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Body:वीओ--दरसअल गिरवाई निवासी हरिओम शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मैरिज व्यूरो शादी डॉट कॉम पर एक प्रोफाइल बना रखी है। कुछ दिन पहले उसका हवाला देकर ठगों ने अंबतिका शर्मा बनकर उन्हें मैसेज किया। अंबतिका ने खुद को कोलकाता का रहने वाली और इन दिनों तर्की की कंपनी में नौकरी करना बताया। उसने अपने बारे में खुलासा किया कि पिता कोलकाता के रहने वाले है और माँ इटली निवासी थी। वह भी इंडिया में शादी करना चाहती है। इसलिए उन्हें शादी के लिए प्रोपोज कर रही है। शादी डॉट काम पर अंबतिका की प्रोफाइल चेक की तो उसका पूरा ब्यौरा मिला। इसलिए उससे भरोसा कर उससे चेटिंग शुरु करदी। 25 नवंबर को अंबतिका का मैसेज आया कि उसे पासपोर्ट और वीजा के लिए पैसे चाइये और 2 लाख रुपए की मांग की और दो अलग अलग अकॉउंट नंबर भेज दिया जिस पर भरोसा कर युवक ने एक लाख 52 हजार 500 रुपये भेज दिए। लेकिन दिन बीत जाने के बाद ठगो ने फोन उठाना बंद कर दिया युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसकी शिकायत युवक ने एसपी कार्यालय पहुचकर क्राइम ब्रांच में की। वही पुलिस ने ठगो द्वारा सारा पैसा जिन खातों में मंगाया अब उनके खाता धारकों के नाम पते से पुलिस ठगी करने वालों को तलाश रही है।
Conclusion:बाइट-दामोदर गुप्ता- (टीआई, क्राइम ब्रांच ग्वालियर)
Body:वीओ--दरसअल गिरवाई निवासी हरिओम शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मैरिज व्यूरो शादी डॉट कॉम पर एक प्रोफाइल बना रखी है। कुछ दिन पहले उसका हवाला देकर ठगों ने अंबतिका शर्मा बनकर उन्हें मैसेज किया। अंबतिका ने खुद को कोलकाता का रहने वाली और इन दिनों तर्की की कंपनी में नौकरी करना बताया। उसने अपने बारे में खुलासा किया कि पिता कोलकाता के रहने वाले है और माँ इटली निवासी थी। वह भी इंडिया में शादी करना चाहती है। इसलिए उन्हें शादी के लिए प्रोपोज कर रही है। शादी डॉट काम पर अंबतिका की प्रोफाइल चेक की तो उसका पूरा ब्यौरा मिला। इसलिए उससे भरोसा कर उससे चेटिंग शुरु करदी। 25 नवंबर को अंबतिका का मैसेज आया कि उसे पासपोर्ट और वीजा के लिए पैसे चाइये और 2 लाख रुपए की मांग की और दो अलग अलग अकॉउंट नंबर भेज दिया जिस पर भरोसा कर युवक ने एक लाख 52 हजार 500 रुपये भेज दिए। लेकिन दिन बीत जाने के बाद ठगो ने फोन उठाना बंद कर दिया युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसकी शिकायत युवक ने एसपी कार्यालय पहुचकर क्राइम ब्रांच में की। वही पुलिस ने ठगो द्वारा सारा पैसा जिन खातों में मंगाया अब उनके खाता धारकों के नाम पते से पुलिस ठगी करने वालों को तलाश रही है।
Conclusion:बाइट-दामोदर गुप्ता- (टीआई, क्राइम ब्रांच ग्वालियर)