ETV Bharat / international

कौन है आयरन डोम का 'जन्मदाता', कैसे आया इजराइल के अभेद हथियार बनाने का आइडिया? जानें - WHO IS DANIEL GOLD

आयरन डोम इजराइल का एक ऐसा सुरक्षा कवच है जो हर बार बड़ी सटीकता के साथ दुश्मनों के हमले को नाकाम कर देता है.

कौन है आयरन डोम का 'जन्मदाता'
कौन है आयरन डोम का 'जन्मदाता' (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2024, 2:31 PM IST

तेलअवीव: इजराइल और मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देशों के बीच की दुश्मनी दश्कों से जारी है. 1948 में इजराइल की स्थापना के साथ अरब देश इजराइल के अस्तित्व को नकारते आ रहे हैं. इसके चलते कई बार अरब देशों और इजराइल के बीच युद्ध भी देखने को मिला है. हालांकि, हर युद्ध में बाजी इजराइल ने ही मारी है.

हाल ही में इजराइल हमास, हिजबुल्लाह और हूथी के साथ-साथ ईरान के हमलों का सामना कर रहा है. हालांकि, हर बार की तरह यहूदी देश का एयर डिफेंस सिस्टम इस बार भी ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठनों के रॉकेट और मिसाइल हमलो नाकाम कर रहा है.

इजराइल का सुरक्षा कवच आयरन डोम
इजराइल को उसका एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम दुश्मनों मिसाइल और रॉकेट को नाकाम करके देश को तबाही से बचा रहा है. आयरन डोम इजराइल का वह सुरक्षा कवच है जो हर बार बड़ी सटीकता के साथ दुश्मनों के हमले को नाकाम कर देता है. क्या आप जानते है इजराइल के इस अभेद हथियार को किसने बनाया था? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

डैनियल डैनी ने बनाया था आयरन डोम
आयरन डोम के सूत्रधार इजराइली रक्षा इंजीनियर डैनियल डैनी गोल्ड हैं. उन्होंने 1990 के दशक में दूसरे इजराइल युद्ध के बाद यह महसूस किया कि इजराइल के लिए मिसाइल और रॉकेट हमले बड़ा खतरा हैं. इन हमलों से बचने के लिए उनके मन में एक ऐसा डिफेंस सिस्टम बनाने का आइडिया आया जिसे भेदा न जा सके और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया और आयरन डोम बनाया.

90 फीसदी से मिसाइल-रॉकेट हमले करता है नाकाम
बता दें कि इजराइली सेना 2011 से इस एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है. यह एयर डिफेंस सिस्टम काफी सटीक. ऐसा माना जाता है कि यह 90 फीसदी से अधिक हमलों को सटीकता से खत्म कर देता है.

कौन थे डैनी गोल्ड?
डैनी गोल्ड ने 1983 में इजराइली एयर फोर्स में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, शस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक वॉर में कई टॉप पर काम किया. उनकी लंबी सेवा अवधि के बाद सरकार ने उन्हें 2016 में इजराइली डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट का डायरेक्टर बना दिया.

इसके बाद वह इजराइल डिफेंस फोर्स में ब्रिगेडियर जनरल भी नियुक्त हुए. इजराइल की सिक्योरिटी के लिए दिए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए उन्हें सितंबर 2012 में इजराइल डिफेंस प्राइज से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें- हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागी 135 मिसाइलें, आईडीएफ ने 50 लड़ाकों को मार गिराया

तेलअवीव: इजराइल और मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देशों के बीच की दुश्मनी दश्कों से जारी है. 1948 में इजराइल की स्थापना के साथ अरब देश इजराइल के अस्तित्व को नकारते आ रहे हैं. इसके चलते कई बार अरब देशों और इजराइल के बीच युद्ध भी देखने को मिला है. हालांकि, हर युद्ध में बाजी इजराइल ने ही मारी है.

हाल ही में इजराइल हमास, हिजबुल्लाह और हूथी के साथ-साथ ईरान के हमलों का सामना कर रहा है. हालांकि, हर बार की तरह यहूदी देश का एयर डिफेंस सिस्टम इस बार भी ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठनों के रॉकेट और मिसाइल हमलो नाकाम कर रहा है.

इजराइल का सुरक्षा कवच आयरन डोम
इजराइल को उसका एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम दुश्मनों मिसाइल और रॉकेट को नाकाम करके देश को तबाही से बचा रहा है. आयरन डोम इजराइल का वह सुरक्षा कवच है जो हर बार बड़ी सटीकता के साथ दुश्मनों के हमले को नाकाम कर देता है. क्या आप जानते है इजराइल के इस अभेद हथियार को किसने बनाया था? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

डैनियल डैनी ने बनाया था आयरन डोम
आयरन डोम के सूत्रधार इजराइली रक्षा इंजीनियर डैनियल डैनी गोल्ड हैं. उन्होंने 1990 के दशक में दूसरे इजराइल युद्ध के बाद यह महसूस किया कि इजराइल के लिए मिसाइल और रॉकेट हमले बड़ा खतरा हैं. इन हमलों से बचने के लिए उनके मन में एक ऐसा डिफेंस सिस्टम बनाने का आइडिया आया जिसे भेदा न जा सके और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने इस पर काम करना शुरू कर दिया और आयरन डोम बनाया.

90 फीसदी से मिसाइल-रॉकेट हमले करता है नाकाम
बता दें कि इजराइली सेना 2011 से इस एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है. यह एयर डिफेंस सिस्टम काफी सटीक. ऐसा माना जाता है कि यह 90 फीसदी से अधिक हमलों को सटीकता से खत्म कर देता है.

कौन थे डैनी गोल्ड?
डैनी गोल्ड ने 1983 में इजराइली एयर फोर्स में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, शस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक वॉर में कई टॉप पर काम किया. उनकी लंबी सेवा अवधि के बाद सरकार ने उन्हें 2016 में इजराइली डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट का डायरेक्टर बना दिया.

इसके बाद वह इजराइल डिफेंस फोर्स में ब्रिगेडियर जनरल भी नियुक्त हुए. इजराइल की सिक्योरिटी के लिए दिए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए उन्हें सितंबर 2012 में इजराइल डिफेंस प्राइज से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें- हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागी 135 मिसाइलें, आईडीएफ ने 50 लड़ाकों को मार गिराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.