ग्वालियर। मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मिलावटखोरों को फांसी दिए जाने की मांग की है. ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सरकारी आवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में जमकर मिलावटखोरी हुई है, लेकिन अब इन्हें जेल के अंदर किया जाएगा.
बता दें कि जिले में इन दिनों खाद्य विभाग जमकर छापेमार कार्रवाई कर रहा है. एसटीएफ ने भी ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके अलावा विभाग ने दुकानों से बड़ी तादाद में जहरीला दूध और भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया था. इस खुलासे के साथ समूचे प्रदेश में जिलास्तर पर प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे.
इसी के चलते मंत्री तोमर ने मिलावटखोरों को फांसी दिए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मिलावटखोरों को बढ़ावा दिया गया, लेकिन कांग्रेस के सरकार में इन्हें जेल के दरवाजे के पीछे भेजा जाएगा.