ग्वालियर। जिले में आठ कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. DRDO और गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजिकल लैब में 400 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से कुल 21 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें से 8 मरीज ग्वालियर के हैं. सोमवार को आई इस रिपोर्ट में ग्वालियर के अलावा मुरैना और गुना के मामले भी है, लेकिन गनीमत है सोमवार को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए 5 मरीजों को तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
ग्वालियर के विकास नगर, बेहट, रटवाई और डबरा के मरीजों की रिपोर्ट में शामिल हैं. इनमें डबरा के 4 मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री वाले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद तीन नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, वे बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी को शेयर करें. यदि किसी में सर्दी-जुकाम-बुखार के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनका टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें और प्रशासन को सूचना दें.
.