ग्वालियर| जीवाजी विश्वविद्यालय में रिजल्ट तैयार करने वाली कंपनी को बदलने के बाद भी छात्रों की परेशानियां खत्म नहीं हुई हैं. समय पर परीक्षा परिणाम नहीं मिलने से छात्रों को नए सत्र में प्रवेश लेने में परेशानी आ रही है. 30 जून तक सभी परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो जाने चाहिए थे, लेकिन अभी तक कई रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं.
जीवाजी विश्वविद्यालय में पहले परीक्षा का अंक पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी कोलकाता की कंपनी के पास थी, जिसे विवाद के बाद नागपुर की कंपनी को नया अनुबंध दे दिया गया, लेकिन डाटा ट्रांसफर नहीं होने से कई परीक्षाओं के रिजल्ट अभी भी रुके हुए हैं. स्नातक परीक्षा के रिजल्ट रुके होने से नए सत्र में प्रवेश लेने में छात्रों को परेशानी हो रही है. करीब 73 परीक्षा के रिजल्ट अभी घोषित होने हैं, लेकिन विश्वविद्यालय का कहना है कि एक सप्ताह में सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
जब इस बारे में जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बी कॉम 6वें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हो जाएगा, लेकिन मंगलवार को भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ. इसी तरह बीए और बीएससी के परीक्षा परिणाम भी रुके हुए हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि अंतिम प्रवेश प्रक्रिया तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.