ग्वालियर। जिले के इंदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्पिटल रोड पर सैलून संचालक को धमकाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है.
चार दिन पहले इंदरगंज थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल रोड पर सैलून की दुकान पर दो युवक बाल कटवाने के लिए आए हुए थे, इसी दौरान पैसो पर उनका सैलून संचालक से विवाद हो गया. आरोपियों ने खुद को बोर्डिंग के छात्र बताते हुए सैलून संचालक धमकाया. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सैलून मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने दोनों पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है.