ग्वालियर| मई का महिना शुरु होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. गर्मी में चलने वाली लू ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. वहीं ग्वालियर में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
शहर में कुछ दिन पहले भी तापमान इसी स्तर पर चल रहा था लेकिन बीच में फैनी तूफान के असर के चलते ग्वालियर के तापमान में 6 से 8 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली थी. जिससे कहीं ना कहीं शहर वासियों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल रही थी. लेकिन एक बार फिर तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं.
आज सुबह से ही गर्मी तेज हो गई थी इसके साथ ही गर्म हवाएं भी चल रही थीं. दोपहर होते-होते शहर का तापमान बढ़ता गया और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में 1 से 2 डिग्री तापमान बढ़ सकता है.