ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में ईटीवी भारत के सफेद जहर यानि सिंथेटिक दूध का खुलासा करने के बाद सांची दुग्ध संघ ने अंचल की 2 सौ सोसायटी को ब्लैक लिस्टेट कर दिया है. दुग्ध संघ ने भिंड और मुरैना की 2 सौ ऐसी सोसायटी को ब्लैक लिस्टेड किया है जो दूध के नाम पर सफेद जहर बनाने का कारोबार कर रही थीं.
सोसायटी के द्वारा दिए गए नकली दूध को सांची की मिल्क स्कैन मशीन के जरिए पकड़ा गया था. जिन सोसायटी का दूध नकली पाया गया, उनको पूरी तरह ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. ब्लैक लिस्टेट हुई सोसायटी की संख्या लगभग 2 सौ से अधिक है. बता दें ग्वालियर चंबल अंचल में सफेद शहर यानी मिलावटी दूध का कारोबार फल- फूल रहा है इसी के चलते जब ईटीवी भारत की टीम ने ग्वालियर चंबल इलाकों के गांव में जाकर पड़ताल की तो पाया के अंचल में सिंथेटिक दूध भारी मात्रा में बनाया जाता है.
ईटीवी भारत पर सफेद जहर के खुलासे वाली खबर चलने के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आया है. लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है, इसी के चलते सांची दुग्ध संघ ने भी 200 सोसायटी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है, जो उन्हें मिलावटी दूध यानी सिंथेटिक दूध दे रहीं थीं.