ग्वालियर। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को बढ़ाने की प्लानिंग शुरू हो गई है. इसे देखते हुए जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड और आईसीयू में 20 बेड बढ़ाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कैजुअल्टी और सर्जिकल के साथ चिल्ड्रन वार्ड में भी बेड बढ़ाने की प्लानिंग हो गई है.
इस नई व्यवस्था के तहत इन वार्डों में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इससे यहां कोरोना वायरस के आने वाले मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं आएगी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस के वर्मा का कहना है कि लगातार ग्वालियर जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. भविष्य को देखते हुए कोरोना से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 20 बेड की व्यवस्था की जा रही है. ताकि भविष्य में अगर कोरोना का एक भी मरीज अधिक होता है तो उनको अच्छा इलाज मिल सके.