ETV Bharat / state

खाकी पर 'पुलिस' का ऐक्शन! आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 2 आरक्षक बर्खास्त, गांजा और शराब की करते थे तस्करी - gwalior 2 constables dismissed

जब पुलिस माफिया बन जाए तो कौन तोड़ेगा माफिया की कमर, ये सवाल थोड़ा अटपटा जरूर है, लेकिन MP में ऐसा हो रहा है. हाल ही में एमपी पुलिस के दो आरक्षकों को शराब और गांजे की अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा है. मामले की जांचे के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.

mp police 2 constables dismissed
ग्वालियर 2 पुलिस आरक्षक बर्खास्त
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:40 PM IST

ग्वालियर 2 पुलिस आरक्षक बर्खास्त

ग्वालियर। अपने ऊपर दर्ज अपराधों की जानकारी छुपाने और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त 2 आरक्षकों को एसपी ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है. एक आरक्षक आकाश धाकड़ गांजा तस्करी में सोमवार को जिले के डबरा इलाके में अपने साथी सहित पकड़ा गया था. वहीं दूसरा आरक्षक राजेश गुर्जर अपने ऊपर दर्ज 2 अपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई थी.

नियमों का किया उल्लंघन: इन दोनों ही प्रकरणों में वस्तु स्थिति साफ होने के बाद एसएससी अमित सांघी ने आरक्षक आकाश धाकड़ और राजेश गुर्जर को सेवा से टर्मिनेट कर दिया. इस मामले में एसपी का कहना है कि, इन दोनों लोगों ने सेवा नियमों का उल्लंघन किया है. तस्करी जैसे समाज विरोधी कृत्यों में लिप्त इन लोगों को संविधान में दी हुई प्रदत्त शक्तियों की धारा 311 के तहत उपयोग करते हुए उन्हें नौकरी से हटाया गया है.

दोनों आरक्षक बर्खास्त: कोर्ट के आदेश पर आकाश धाकड़ को जेल भेजा गया है. नव आरक्षक के ऊपर शराब तस्करी के दो मामले मुरैना जिले में दर्ज थे. इस दौरान उसकी पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति हो गई. नव आरक्षक के रूप में तैनात राजेश गुर्जर के ऊपर दर्ज अपराधों की जानकारी उसने अपने शपथ पत्र में छुपाई थी. बाद में इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद इसकी तस्दीक की गई और दोनों आरक्षकों को सेवा से टर्मिनेट किया गया.

आरोपी को किया गिरफ्तार: इधर इंदौर में बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर पूर्व छात्र अभिजीत श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. घटना को लेकर ग्रामीण एसपी भगवान सिंह विर्दे का कहना है कि, घटना काफी दुखद है. घटना को घटित हुए कुछ ही घंटे हुए थे कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन जब इस पूरे मामले में कॉलेज की ओर से छात्र के खिलाफ शिकायत करने की बारी आई तो कॉलेज प्रबंधक ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की. इसके चलते प्रारंभिक तौर पर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में फरियादी बनी और इस पूरे मामले में आरोपी छात्र अभिजीत श्रीवास्तव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.

ग्वालियर 2 पुलिस आरक्षक बर्खास्त

ग्वालियर। अपने ऊपर दर्ज अपराधों की जानकारी छुपाने और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त 2 आरक्षकों को एसपी ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है. एक आरक्षक आकाश धाकड़ गांजा तस्करी में सोमवार को जिले के डबरा इलाके में अपने साथी सहित पकड़ा गया था. वहीं दूसरा आरक्षक राजेश गुर्जर अपने ऊपर दर्ज 2 अपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई थी.

नियमों का किया उल्लंघन: इन दोनों ही प्रकरणों में वस्तु स्थिति साफ होने के बाद एसएससी अमित सांघी ने आरक्षक आकाश धाकड़ और राजेश गुर्जर को सेवा से टर्मिनेट कर दिया. इस मामले में एसपी का कहना है कि, इन दोनों लोगों ने सेवा नियमों का उल्लंघन किया है. तस्करी जैसे समाज विरोधी कृत्यों में लिप्त इन लोगों को संविधान में दी हुई प्रदत्त शक्तियों की धारा 311 के तहत उपयोग करते हुए उन्हें नौकरी से हटाया गया है.

दोनों आरक्षक बर्खास्त: कोर्ट के आदेश पर आकाश धाकड़ को जेल भेजा गया है. नव आरक्षक के ऊपर शराब तस्करी के दो मामले मुरैना जिले में दर्ज थे. इस दौरान उसकी पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति हो गई. नव आरक्षक के रूप में तैनात राजेश गुर्जर के ऊपर दर्ज अपराधों की जानकारी उसने अपने शपथ पत्र में छुपाई थी. बाद में इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद इसकी तस्दीक की गई और दोनों आरक्षकों को सेवा से टर्मिनेट किया गया.

आरोपी को किया गिरफ्तार: इधर इंदौर में बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर पूर्व छात्र अभिजीत श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था. घटना को लेकर ग्रामीण एसपी भगवान सिंह विर्दे का कहना है कि, घटना काफी दुखद है. घटना को घटित हुए कुछ ही घंटे हुए थे कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन जब इस पूरे मामले में कॉलेज की ओर से छात्र के खिलाफ शिकायत करने की बारी आई तो कॉलेज प्रबंधक ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की. इसके चलते प्रारंभिक तौर पर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में फरियादी बनी और इस पूरे मामले में आरोपी छात्र अभिजीत श्रीवास्तव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.