ग्वालियर। पुलिस थाना मुरार ने सहारा कॉपरेटिव क्रेडिट के पदधिकारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी कर पैसे न लौटाए जाने के खिलाफ में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय और उनके बेटे समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फरियादी राजीव सिंह भदोरिया ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है कि सहारा प्रमुख और उनके सदस्य 15 लाख 77 हजार 230 रूपये का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जबकि 7 नवंबर 2018 को बांड की परिपक्वता पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी तक उन्होंने भुगतान नहीं किया है.
22 जुलाई 2019 के 8 फीसदी ब्याज सहित राशि भुगतान करने के लिए उपभोक्ता फोरम आदेश की अवहेलना की है. इसके आधार पर एसपी के निर्देश पर मुरार थाना पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन के खिलाफ 420 धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा, प्रेसिडेंट सपना राय, डायरेक्टर जायव्रतो राय सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस ने इनके खिलाफ किया मामला दर्ज
- माधव सिंह रीजनल मैनेजर ग्वालियर
- महेंद्र बुखारिया रिजनल अधिकारी मुरार
- मनोज श्रीवास्तव सेक्टर मैनेजर ग्वालियर
- गोविंद दुबे सेक्टर मैनेजर मुरार
- सपना राय निवासी लखनऊ सहारा इंडिया परिवार की प्रेसिडेंट
- जयावती राय निवासी लखनऊ सहारा इंडिया परिवार डायरेक्टर
- सुब्रत राय सहारा निवासी लखनऊ सहारा इंडिया चेयरमैन
- ओम प्रकाश श्रीवास्तव लखनऊ सारा परिवार प्रबंधक
- बीके श्रीवास्तव वाराणसी सहारा इंडिया परिवार टेरिटरी हेड
- अनिल तिवारी भोपाल जोनल मैनेजर सहारा इंडिया परिवार
- देवेंद्र सक्सेना असिस्टेंट एरिया मैनेजर इंदौर के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है