ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. जहां आज एक बार फिर कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4450 हो गई है. हालांकि 3317 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं.
ये भी पढ़े-भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज फिर मिले 162 नए कोरोना पॉजिटिव
ग्वालियर जिले में वर्तमान में 1096 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना महामारी से अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है. मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर तीसरा ऐसा शहर है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. साथ ही एक्टिव केस हजार से ज्यादा हैं.