ETV Bharat / state

राज्य सरकार के निर्देश पर ग्वालियर में तैयार हो रहे 1000 ऑक्सीजन बेड - कोविड प्रभारी प्रद्युम्न  मंत्री तोमर

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बेहाल प्रशासन अब राज्य सरकार के निर्देश पर 1000 ऑक्सीजन बेड तैयार कर रहा है. यह पूरे जिले में स्थापित किए जाएंगे.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:57 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बेहाल प्रशासन अब राज्य सरकार के निर्देश पर 1000 ऑक्सीजन बेड तैयार कर रहा है. यह पूरे जिले में स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय समूह में भी 100 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड खोला जाएगा. पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सरकार संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने दी जानकारी.

ग्वालियर में 1000 बिस्तरों की व्यवस्था के निर्देश
दरअसल, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने ग्वालियर में कोहराम मचा दिया था. जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. लोगों को ऑक्सीजन बेड और दवाइयों के लिए न सिर्फ परेशान होना पड़ा बल्कि आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ी. अब सरकार ने आने वाली संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्वालियर में 1000 बिस्तरों की व्यवस्था करने के राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं.

500 बेड किये जा रहे तैयार
जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि ग्वालियर पॉटरीज की जमीन पर बन रहे 1000 बिस्तरों वाले अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जा रहे हैं. वहीं जिले के भितरवार डबरा घाटी गांव मोहना स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में भी तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए बैड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा शहर के लक्ष्मीगंज प्रसुति गृह माधवगंज प्रसुति गृह जिला अस्पताल मुरार और जया रोग अस्पताल समूह में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा रहा है. जिसके जल्द ही शुरू होने की संभावना है.

ऊर्जा मंत्री तोमर की समाजसेवियों से अपील, कहा- प्रशासन की मदद के लिए आए आगे

कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि ईश्वर न करे कि तीसरी लहर से जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े, लेकिन यदि ऐसी स्थिति आती है तो सरकार अपनी ओर से पूरी तरह से तैयार है. लोगों को ऑक्सीजन बेड और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बेहाल प्रशासन अब राज्य सरकार के निर्देश पर 1000 ऑक्सीजन बेड तैयार कर रहा है. यह पूरे जिले में स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय समूह में भी 100 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड खोला जाएगा. पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सरकार संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने दी जानकारी.

ग्वालियर में 1000 बिस्तरों की व्यवस्था के निर्देश
दरअसल, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने ग्वालियर में कोहराम मचा दिया था. जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. लोगों को ऑक्सीजन बेड और दवाइयों के लिए न सिर्फ परेशान होना पड़ा बल्कि आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ी. अब सरकार ने आने वाली संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्वालियर में 1000 बिस्तरों की व्यवस्था करने के राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं.

500 बेड किये जा रहे तैयार
जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि ग्वालियर पॉटरीज की जमीन पर बन रहे 1000 बिस्तरों वाले अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जा रहे हैं. वहीं जिले के भितरवार डबरा घाटी गांव मोहना स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में भी तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए बैड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा शहर के लक्ष्मीगंज प्रसुति गृह माधवगंज प्रसुति गृह जिला अस्पताल मुरार और जया रोग अस्पताल समूह में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जा रहा है. जिसके जल्द ही शुरू होने की संभावना है.

ऊर्जा मंत्री तोमर की समाजसेवियों से अपील, कहा- प्रशासन की मदद के लिए आए आगे

कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि ईश्वर न करे कि तीसरी लहर से जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े, लेकिन यदि ऐसी स्थिति आती है तो सरकार अपनी ओर से पूरी तरह से तैयार है. लोगों को ऑक्सीजन बेड और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.