ETV Bharat / state

फतेहगढ़ थाना प्रभारी पर मारपीट का मामला, आरोप लगाने वाली महिला ने बदले बयान - TI Rambabu Sharma

गुना जिले के फतेहगढ़ थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाने वाली महिला ने अपन बयान बदल दिया है. महिला का कहना है कि मेरे साथ कोई मारपीट नहीं की गई.

Woman who accused Fatehgarh police station in charge of assault changed statement
महिला ने बदले बयान
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:28 PM IST

गुना। फतेहगढ़ थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा को दो महिलाओं के साथ मारपीट करने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है. घटना के बाद बीती शाम जारी किए गए एक वीडियो में महिला ने अपने बयान पलट दिए हैं. जबकि इससे पहले जारी किए गए वीडियो में महिला स्पष्ट रूप से कह रही है कि उसके साथ पुलिस ने शराब कारोबारी के कहने पर डंडों से मारपीट करते हुए गाली-गलौच की.

वीडियो जारी कर बयान बदले

दरअसल जिस महिला ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. उस पीपलखेड़ी निवासी महिला ने ये आरोप एक वीडियो जारी करते हुए लगाया था. महिला का कहना था कि घटना में उसके चहरे पर चोट भी आई है. अब मामले में नया मोड़ आया है. बता दें कि महिला ने एक बार फिर वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसके चेहरे पर जो चोट लगी है, वो गिर जाने के कारण लगी है. उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. लोगों की बातों में आकर उसने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा दिया था.

आरोप के बाद थाना प्रभारी को किया गया था लाइन अटैच

बता दें कि फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ी गांव में 2 महिलाओं ने वीडियो जारी करते हुए फतेहगढ़ थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि एक शराब कारोबारी के कहने पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच की थी. जिसके बाद भील समाज के अध्यभ नारायण सिंह भील ने थाना प्रभारी पर मामला दर्ज करने की मांग की थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी. फिलहाल फतेहगढ़ थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर उनके स्थान पर गजेंद्र सिंह बुंदेला को फतेहगढ़ थाने की कमान सौंप दी है.

गुना। फतेहगढ़ थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा को दो महिलाओं के साथ मारपीट करने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है. घटना के बाद बीती शाम जारी किए गए एक वीडियो में महिला ने अपने बयान पलट दिए हैं. जबकि इससे पहले जारी किए गए वीडियो में महिला स्पष्ट रूप से कह रही है कि उसके साथ पुलिस ने शराब कारोबारी के कहने पर डंडों से मारपीट करते हुए गाली-गलौच की.

वीडियो जारी कर बयान बदले

दरअसल जिस महिला ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. उस पीपलखेड़ी निवासी महिला ने ये आरोप एक वीडियो जारी करते हुए लगाया था. महिला का कहना था कि घटना में उसके चहरे पर चोट भी आई है. अब मामले में नया मोड़ आया है. बता दें कि महिला ने एक बार फिर वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसके चेहरे पर जो चोट लगी है, वो गिर जाने के कारण लगी है. उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है. लोगों की बातों में आकर उसने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा दिया था.

आरोप के बाद थाना प्रभारी को किया गया था लाइन अटैच

बता दें कि फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ी गांव में 2 महिलाओं ने वीडियो जारी करते हुए फतेहगढ़ थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि एक शराब कारोबारी के कहने पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच की थी. जिसके बाद भील समाज के अध्यभ नारायण सिंह भील ने थाना प्रभारी पर मामला दर्ज करने की मांग की थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी. फिलहाल फतेहगढ़ थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर उनके स्थान पर गजेंद्र सिंह बुंदेला को फतेहगढ़ थाने की कमान सौंप दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.