गुना। मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर स्थानीय नेताओं से लेकर मंत्री विधायकों के दौरे जारी हैं. वहीं गुना में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव डूब गए थे. जिसका जायजा लेने आज नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना पहुंचेंगे जहां वे बाढ़ग्रस्त इलाकों का एरियल सर्वे करेंगे. गुना जिले में बारिश का कहर देखने को मिला है. जिले के 40 गांव सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना पहुंचेंगे. जहां वे एरियल सर्वे करने के बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार तक भेजेंगे. अधिकारियों के साथ राहत और क्षतिपूर्ति की बैठक करेंगे.
![yotiraditya Scindia guna aerial survey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gun-01sindia_28082022084842_2808f_1661656722_653.jpg)
सांसद-विधायक भी होंगे सिंधिया के साथ मौजूद- सांसद केपी यादव समेत जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावटी भी सिंधिया के साथ मौजूद रहेंगे. एरियल सर्वे के बाद सिंधिया अधिकारियों के साथ राहत को लेकर बैठक भी करेंगे. प्रभावित क्षेत्रों का डेटा तैयार करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे. गुना जिले से बहने वाली पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से गांव डूब गए थे.पार्वती नदी के आसपास बसे ग्रामीण इलाकों में पानी ने तबाही मचाई है.
Jyotiraditya Scindia ने भिंड कलेक्टर को मंच पर बुलाकर बताया कैसे करें बाढ़ में मैनेजमेंट, गांवों को विस्थापित किए जाने पर कही बड़ी बात
लगातार दौरे कर रहें हैं सिंधिया- बता दें प्रदेश में आई बाढ़ के बाद सिंधिया चंबल अंचल से लेकर कई प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. जहां वे पीड़ितों से मिलकर उन्हें मुआवजे का आश्वासन दे रहे हैं. इसी तरह बीते दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना जिले में बाढ़ की समीक्षा करने के बाद शाम करीब 6.30 बजे अटेर के बाढ़ प्रभावित चोम्हो गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गांव में आमसभा के दौरान बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद और आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का भी आवश्वासन दिया. सिंधिया ने किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए.(Jyotiraditya Scindia, Jyotiraditya Scindia guna aerial survey )