उज्जैन/गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि गोपाल राव से मेरा पारिवारिक रिश्ता था. राजमाता के साथ काफी लंबा वक्त उन्होंने बिताया. परिवार के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मेरे लिए यह एक व्यक्तिगत क्षति है. बता दें कि गोपाल राव के निधन के दिन सीएम शिवराज भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.
कौन थे गोपाल राव : 30 नवंबर की अलसुबह संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर का निधन हो गया था. जिन्हें उज्जैन स्थित आराधना संघ कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सीएम सहित आरएसएस के कई पदाधिकारी, मंत्री गोपाल राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. महानगर प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका जन्म चार अक्टूबर 1937 में इंदौर में हुआ था और 1961 में अपना सम्पूर्ण राष्ट्र को समर्पित करने का निश्चय कर संघ के प्रचारक बने.
CM शिवराज पहुंचे उज्जैन, RSS के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर को श्रद्धांजलि दी
मंत्री सिसोदिया ने बताया दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार : पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राघोगढ़ एवं आरोन में जनसुनवाई का आयोजन करते हुए शासकीय योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार बताते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य संयोजक दिग्विजय सिंह हैं. खुद मध्यप्रदेश में बंटाधार के नाम से जाने जाते हैं. राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाले जाने पर मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राहुल गांधी कौन से भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं. भारत टूटा ही कब था, जो अब जोड़ने की बात की जा रही है.