ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री सिंधिया पहुंचे उज्जैन, RSS कार्यालय में भावुक, गुना में मंत्री सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह को Mr बंटाधार बताया - RSS कार्यालय में हुए भावुक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) शुक्रवार रात 10 बजे परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे. सिंधिया सीधे मालीपुरा क्षेत्र स्थित आराधना भवन आरएसएस कार्यालय पहुंचे, जहां उज्जैन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक वनवासी कल्याण आश्रम, विभिन्न दायित्वों पर रहे स्व. गोपाल राव येवतीकर के निधन पर श्रद्धांजलि दी. उधर, गुना में सिधिंया के करीबी व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार बताया है.

Union Minister Jyotiraditya Scindia reached Ujjain
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे उज्जैन
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 1:32 PM IST

उज्जैन/गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि गोपाल राव से मेरा पारिवारिक रिश्ता था. राजमाता के साथ काफी लंबा वक्त उन्होंने बिताया. परिवार के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मेरे लिए यह एक व्यक्तिगत क्षति है. बता दें कि गोपाल राव के निधन के दिन सीएम शिवराज भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे उज्जैन

कौन थे गोपाल राव : 30 नवंबर की अलसुबह संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर का निधन हो गया था. जिन्हें उज्जैन स्थित आराधना संघ कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सीएम सहित आरएसएस के कई पदाधिकारी, मंत्री गोपाल राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. महानगर प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका जन्म चार अक्टूबर 1937 में इंदौर में हुआ था और 1961 में अपना सम्पूर्ण राष्ट्र को समर्पित करने का निश्चय कर संघ के प्रचारक बने.

Union Minister Jyotiraditya Scindia reached Ujjain
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे उज्जैन

CM शिवराज पहुंचे उज्जैन, RSS के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर को श्रद्धांजलि दी

मंत्री सिसोदिया ने बताया दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार : पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राघोगढ़ एवं आरोन में जनसुनवाई का आयोजन करते हुए शासकीय योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार बताते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य संयोजक दिग्विजय सिंह हैं. खुद मध्यप्रदेश में बंटाधार के नाम से जाने जाते हैं. राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाले जाने पर मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राहुल गांधी कौन से भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं. भारत टूटा ही कब था, जो अब जोड़ने की बात की जा रही है.

उज्जैन/गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि गोपाल राव से मेरा पारिवारिक रिश्ता था. राजमाता के साथ काफी लंबा वक्त उन्होंने बिताया. परिवार के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मेरे लिए यह एक व्यक्तिगत क्षति है. बता दें कि गोपाल राव के निधन के दिन सीएम शिवराज भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे उज्जैन

कौन थे गोपाल राव : 30 नवंबर की अलसुबह संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर का निधन हो गया था. जिन्हें उज्जैन स्थित आराधना संघ कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सीएम सहित आरएसएस के कई पदाधिकारी, मंत्री गोपाल राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. महानगर प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका जन्म चार अक्टूबर 1937 में इंदौर में हुआ था और 1961 में अपना सम्पूर्ण राष्ट्र को समर्पित करने का निश्चय कर संघ के प्रचारक बने.

Union Minister Jyotiraditya Scindia reached Ujjain
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे उज्जैन

CM शिवराज पहुंचे उज्जैन, RSS के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर को श्रद्धांजलि दी

मंत्री सिसोदिया ने बताया दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार : पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राघोगढ़ एवं आरोन में जनसुनवाई का आयोजन करते हुए शासकीय योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार बताते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य संयोजक दिग्विजय सिंह हैं. खुद मध्यप्रदेश में बंटाधार के नाम से जाने जाते हैं. राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाले जाने पर मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राहुल गांधी कौन से भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं. भारत टूटा ही कब था, जो अब जोड़ने की बात की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.