गुना। गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है. बरामद कंटेनरों में 96 बछड़े भरे हुए थे. जिसमें दम घुटने की वजह से दो बछड़ों की मौत हो गई.
गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनरों से गाय के 96 बछड़े बरामद, चालक फरार - trucks with 96 cows
गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है. जिसमें 96 बछड़े भरे हुए थे. वहीं दोनों वाहन चालक भागने में सफल हो गए.
गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनर बरामद
गुना। गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है. बरामद कंटेनरों में 96 बछड़े भरे हुए थे. जिसमें दम घुटने की वजह से दो बछड़ों की मौत हो गई.
Intro:गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है। बरामद कंटेनर में बड़े ही क्रूरता के साथ 96 बछड़े भरे हुए थे। जिनमें से दो बछड़ों की मौत दम घुटने के कारण हो गई थी। खास बात यह है कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने रुठियाई चौकी के समीप जब कंटेनर्स को रुकने का इशारा किया। तो कंटेनर चालकों ने वाहनों को रोकने की बजाय उनकी गति बढ़ा दी। पुलिस ने जब इन वाहनों का पीछा किया तो वह पगारा स्थित टोल बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गए। हालांकि पुलिस को पीछे आता देख कंटेनर चालक वाहनों को पगारा तिराहे पर खड़ा कर कर भाग निकलने में सफल हो गए।Body:पुलिस ने पगारा तिराहे पर खड़े कंटेनर्स को जब खोलकर देखा तो उसमें बेहद क्रूरता से 96 बछड़े भरे हुए मिले। पुलिस सभी बछड़ों को लेकर धीरपुर स्थित गौशाला पहुंची जहां सभी वचनों को गौशाला संचालकों की देखरेख में छोड़ दिया गया इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले थाना प्रभारी नीरज बिरथरे का कहना है कि बरामद बछड़ों के साथ कंटेनर की कुल कीमत ₹3000000 से ज्यादा आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस कंटेनर के रजिस्ट्रेशन के आधार पर उनके मालिकों से पूछताछ के लिए राजस्थान रवाना हो गई है।Conclusion:बाइट नीरज बिरथरे थाना प्रभारी धरनावदा।