गुना। जिले में कोरोना वायरस के चलते पुलिस अधीक्षक तरुण नायक आज फिर अपने फेसबुक लाइव पेज पर आए और उन्होंने जिला सहित शहर की आम जनता के सवालों का जवाब दिया. पुलिस कप्तान ने शहर वासियों से अपील कर कहा की वह अपने दोपहिया चार पहिया वाहनों को घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें और अगर अत्यावश्यक कार्य हो तो ही घरों से बाहर पैदल ही निकलें अगर वाहन सड़कों पर निकलते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा की इलेक्ट्रॉनिक कूलर,पंखा ,इनवर्टर ,बैटरी की दुकानें खोलने पर विचार किया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया की संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ रहा है और बाहर से आने वाले ट्रक ड्राइवरों और आसपास के अशोकनगर, शिवपुरी जिले के अलावा राजस्थान से चिकित्सा संबंधी व अन्य आवश्यक कार्यों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है इस वजह से लोग जहां तक भी हो सकें अपने घरों पर ही रहें.