गुना। कोरोना के चलते कोई भूखा न रहे, इसके लिए प्रशासन ने फ्री में राशन बांटने की व्यवस्था की है. लेकिन एक ओर कुछ गरीब भूखे सो रहे हैं, वहीं कुछ हितग्राही सरकारी अनाज फ्री में लेकर बेच रहे हैं. मामले की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने चौधरी मोहल्ला में एक दुकान पर दबिश दी. जहां इस मुनाफाखोरी में शामिल दुकान को सील कर दिया है.
दरअसल लॉकडाउन में कई जगह गरीबों को भोजन एवं खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत आ रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्होंने दान में या शासन की ओर से मिलने वाले राशन का जमकर दुरूपयोग किया है. ऐसे लोगों द्वारा शासन से मिलने वाले राशन को दुकानदारों को बेचने की शिकायतें सामने आ रही थीं. वहीं कुछ लालची दुकानदार भी सस्ते दामों पर यह पीडीएस का राशन खरीद रहे थे.
थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने बताया कि चौधरी मोहल्ला में फुटकर गल्ला व्यापारी प्रकाश साहू अपनी दुकान पर गरीबों को बंटने वाला राशन गरीबों से खरीद रहा था. जबकि यह राशन गरीबों के लिए मदद की तौर पर दिया था. जिसके चलते आरोपी दुकानदार पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं मामले की जांच के लिए खाद्य विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है.