गुना। जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. आनन-फानन में बच्चे के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि फायरिंग करने वाला मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
इमलिया गांव के शिवराम यादव के घर जन्मदिन का कार्यक्रम था, जिसमें उसके रिश्तेदार सहित बेटा कान्हा भी शामिल हुआ था. इसी दौरान शिवराज के पड़ोसी गिर्राज शर्मा ने गैर लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग की, जिससे चली गोली कान्हा के सिर में जा लगी. घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई.
परिजन बच्चे को गुना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद धरनावदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.