ETV Bharat / state

26 वीं बटालियन पुलिसकर्मियों को बताया एसबीआई योनो का उपयोग - गुना न्यूज

गुना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 26वीं बटालियन के पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन बैंकिंग और योनो एप्प को उपयोग करने का लाइव डेमो दिया. अधिकारियों ने मौके पर ही इससे जुड़े सवालों के जवाब भी दिए, साथ ही एटीएम से होने वाले फ्रॉड, क्लोनिंग रोकने के बारे में जानकारी दी.

Live demo of online banking
SBI का लाइव डेमो
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 1:48 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:27 AM IST

गुना। SBI गुना ने 26वीं बटालियन पुलिसकर्मियों को एटीएम से होने वाली फ्रॉड, क्लोनिंग रोकने और अपने एप्प SBI योनो के बारे में जानकारी दी. शुक्रवार को दिए गए इस लाइव डेमो में बताया कि अब एसबीआई से बैंक ग्राहक बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे. इससे ग्राहक का लेनदेन न सिर्फ सुरक्षित होगा बल्कि वह एटीएम की फ्रॉडिंग और क्लोनिंग से भी बच सकेगा.

SBI YOYNO APP का लाइव डेमो


बैंक के अधिकारियों द्वारा इस मौके पर पुलिसकर्मियों को योनो एप्प की बारीकियों और लाभ के बारे में बताया गया. इसके अलावा नेटबैंकिग और अन्य कार्यों में इसकी उपयोगिता बताई गई. अधिकारियों ने मौके पर ही इससे जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. इस एप्प के जरिए ग्राहक वित्तीय सेवाओं के अलावा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज भी हासिल की जा सकेंगी.
इस मौके पर एसबीआई रीजनल ऑफिस से रविन्द्र जाट, कलेक्ट्रेट शाखा के मुख्य प्रबंधक एन गुप्ता, व्यावसायिक शाखा से अखिल गर्ग, राजेश पुरी और 26वीं बटासियन के जवान मौजूद रहे.

गुना। SBI गुना ने 26वीं बटालियन पुलिसकर्मियों को एटीएम से होने वाली फ्रॉड, क्लोनिंग रोकने और अपने एप्प SBI योनो के बारे में जानकारी दी. शुक्रवार को दिए गए इस लाइव डेमो में बताया कि अब एसबीआई से बैंक ग्राहक बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे. इससे ग्राहक का लेनदेन न सिर्फ सुरक्षित होगा बल्कि वह एटीएम की फ्रॉडिंग और क्लोनिंग से भी बच सकेगा.

SBI YOYNO APP का लाइव डेमो


बैंक के अधिकारियों द्वारा इस मौके पर पुलिसकर्मियों को योनो एप्प की बारीकियों और लाभ के बारे में बताया गया. इसके अलावा नेटबैंकिग और अन्य कार्यों में इसकी उपयोगिता बताई गई. अधिकारियों ने मौके पर ही इससे जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. इस एप्प के जरिए ग्राहक वित्तीय सेवाओं के अलावा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज भी हासिल की जा सकेंगी.
इस मौके पर एसबीआई रीजनल ऑफिस से रविन्द्र जाट, कलेक्ट्रेट शाखा के मुख्य प्रबंधक एन गुप्ता, व्यावसायिक शाखा से अखिल गर्ग, राजेश पुरी और 26वीं बटासियन के जवान मौजूद रहे.

Intro:
गुना। एसबीआई द्वारा एटीएम से होने वाली फ्रॉड एवं क्लोनिंग रोकने तथा अपने एप्प एसबीआई योनो की जानकारी शुक्रवार को 26 वीं बटालियन पुलिसकर्मियों को लाइव डेमो बताकर किया। इस दौरान बताया गया कि अब एसबीआई से बैंक ग्राहक बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे निकल सकेंगे। इससे ग्राहक का लेनदेन न सिर्फ सुरक्षित होगा बल्कि वह एटीएम की फ्रॉडिंग एवं क्लोनिंग से भी बच सकेगा। इस मौके पर पुलिसकर्मियों को एप्प की बारीकियों एवं लाभ के बारे में बताया। Body:इसके अलावा नेटबैंकिग एवं विविध कार्यो में इसकी उपयोगिता बताई गई तथा मौके पर ही शंकाओं का समाधान किया गया। इस एप्प के माध्यम से ग्राहक वित्तीय सेवाओं के अलावा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स व सर्विसेज भी हासिल की जा सकेंगी। इस मौके पर एसबीआई रीजनल ऑफिस से रविन्द्र जाट, मुख्य प्रबंधक कलेक्टोरेट शाखा एन गुप्ता, व्यावसायिक शाखा से अखिल गर्ग, राजेश् पुरी आदि उपस्थित थे।Conclusion:बाईट रविन्द्र जाट।
बाईट अखिल गर्ग।
Last Updated : Feb 8, 2020, 3:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.