गुना। पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी अवधि बढ़ाए जाने पर रेल कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है. नाराजगी जाहिर करने के बाद कर्मचारियों ने गुना रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मंडल प्रबंधक द्वारा ये आदेश वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे.
कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल प्रबंधक द्वारा हाल ही में आदेश जारी किया गया है कि संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों खासकर प्वाइंट्समैन को अब 8 की बजाए 12 घंटे ड्यूटी करनी होगी.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये आदेश कर्मचारियों का शोषण करने वाला है और अवैधानिक है. इसको लेकर पूरे मंडल के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने रोस्टर में संशोधन कर फिर से 8 घंटे ड्यूटी कराए जाने को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि इसके बाद भी आदेश वापस नहीं लिया जाता तो चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे.