गुना। एसपी तरुण नायक ने स्थानीय जय स्तंभ चौराहे पर एक सेनिटाइज टनल बनवाया है. जिसमें शहर के आम नागरिकों को कोविड-19 के चलते सेनिटाइज होने की सुविधा मिलेगी. पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने बताया कि इसमें नागरिकों को टनल के एक तरफ से दूसरी तरफ निकल कर जाना होगा. इतने में वह सेनिटाइज हो जाएंगे. सेनिटाइजिंग के लिए बेहतर क्वॉलिटी के सेनिटाइजर का प्रयोग किया गया है.
अभी तक पुलिस को सेनिटाइज करने के लिए स्थानीय पुलिस लाइन एसपी ऑफिस और कुछ थानों में यह व्यवस्था उपलब्ध थी, लेकिन अब आम नागरिकों के लिए एवं जो पुलिस स्टाफ यहां ड्यूटी कर रहा है, उसके लिए यह पहली सेनिटाइज टनल बनाई गई है.
दरअसल कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने अपने फोर्स को सेनिटाइज करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों में सेनिटाइजिंग टनल लगाए थे, उसी क्रम में स्थानीय जय स्तंभ चौराहे पर यह सेनिटाइजिंग टनल लगाया गया है.