ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश और राजस्थान बॉर्डर से पुलिस ने जब्त की एक करोड़ दस लाख की स्मैक

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 9:30 PM IST

पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजस्थान बॉर्डर से एक करोड़ दस लाख की स्मैक बरामद की है. वहीं पुलिस ने दस आरोपियों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने स्मैक किया जब्त

गुना। पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजस्थान बॉर्डर से एक करोड़ दस लाख की स्मैक बरामद की है. वहीं पुलिस ने दस आरोपियों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मृगवास थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया.


एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर भारी मात्रा में स्मैक सप्लाई की जा रही है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी एजेके विवेक शर्मा के नेतृत्तव में भारी संख्या में पुलिस बल राजस्थान बॉर्डर से लगे गुना और आसपास के जिलों में बने वितरण केंद्र पर कार्रवाई की.

पुलिस ने स्मैक किया जब्त


पुलिस ने मौके से 10 लोगों को भारी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी जब्त की है. कार्रवाई के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मृगवास थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस द्वारा जब्त की गई स्मैक की कीमत एक करोड़ दस लाख रुपए है. जिला पुलिस की अभी तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

कौन-कौन से मादक पद्धार्थ जब्त किए

  • स्मैक -100 ग्राम , 10 लाख
  • अफीम- 350 ग्राम, 50 हजार
  • गांजा -2.5 किलोग्राम, 20 हजार
  • डोडाचूरा- 10 किलोग्राम, 20 हजार
  • कैल्शियम कार्बोनेट, 6 किलोग्राम, 20 हजार
  • कट स्टोन पाउडर- 1 किलोग्राम
  • कट पाउडर -150 ग्राम
  • एसिड -1 किलोग्राम
  • स्मैक वैटर -1 किलोग्राम, 90 लाख

गुना। पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजस्थान बॉर्डर से एक करोड़ दस लाख की स्मैक बरामद की है. वहीं पुलिस ने दस आरोपियों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मृगवास थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया.


एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर भारी मात्रा में स्मैक सप्लाई की जा रही है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी एजेके विवेक शर्मा के नेतृत्तव में भारी संख्या में पुलिस बल राजस्थान बॉर्डर से लगे गुना और आसपास के जिलों में बने वितरण केंद्र पर कार्रवाई की.

पुलिस ने स्मैक किया जब्त


पुलिस ने मौके से 10 लोगों को भारी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी जब्त की है. कार्रवाई के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मृगवास थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस द्वारा जब्त की गई स्मैक की कीमत एक करोड़ दस लाख रुपए है. जिला पुलिस की अभी तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

कौन-कौन से मादक पद्धार्थ जब्त किए

  • स्मैक -100 ग्राम , 10 लाख
  • अफीम- 350 ग्राम, 50 हजार
  • गांजा -2.5 किलोग्राम, 20 हजार
  • डोडाचूरा- 10 किलोग्राम, 20 हजार
  • कैल्शियम कार्बोनेट, 6 किलोग्राम, 20 हजार
  • कट स्टोन पाउडर- 1 किलोग्राम
  • कट पाउडर -150 ग्राम
  • एसिड -1 किलोग्राम
  • स्मैक वैटर -1 किलोग्राम, 90 लाख
Intro:पुलिस अधीक्षक गुना को मुखविर सूचना को अपने स्तर पर तस्दीक उपरांत डीएसपी ए जे के विवेक शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को ग्राम धीस्याखेड़ी जो राजस्थान वॉर्डर से लगा होकर लम्बे समय से गुना व आसपास के जिलों में मादक पदार्थों के व्यापार, वितरण आदि का केंन्द्र बना था, में जाकर नषे के कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। मौके से 10 लोगों को भारी मादक द्र्रव्यों एवं एक मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही के उपरांत गुना पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने
मृगवास थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया है

Body:पकड़े गए आरोपियों में

.1.पीतम पुत्र गोकुलप्रसाद मीना उम्र 18 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।

2. अरविन्द पुत्र कालू सिंह मीना उम्र 19 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
3. राजन पुत्र दीवना सिंह मीना उम्र 21 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
4 .युवराज पुत्र रघुवीर सिंह मीना उम्र 30 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
5. राजनारायण पुत्र बागचन्द्र मीना उम्र 37 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
6.श्याम पुत्र श्रीलाल मीना उम्र 30 साल निवासी कुम्भराज।
7. कदम पुत्र गोकुलप्रसाद मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
8. पवन पुत्र रघुवीर सिंह मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
9. रघुवीर पुत्र मेहताव मीना उम्र 60 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
10. कालू पुत्र भंवरलाल मीना उम्र 55 साल निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी थाना मृगवास।
आरोपीगणों से निम्नानुसार मादक द्रव्य बरामद किये गये हैं:-
क्रमांक  मादक पदार्थ का नाम  मात्रा  अनुमानित कीमत
1   स्मैक     100 ग्राम  10 लाख
2   अफीम    350 ग्राम  50 हजार
3   गांजा    2.5 किलोग्राम 20 हजार
4   डोडाचूरा    10 किलोग्राम   20 हजार
5   केल्षियम कार्वोनेट   6 किलोग्राम  20 हजार
6   कट स्टोन पाउडर   1 किलोग्राम 
7   कट पाउडर    150 ग्राम 
8   एसिड     1 किलोग्राम 
9   स्मैक वैटर    1 किलोग्राम  90 लाखConclusion:कुल कीमत 01 करोड़ 10 हजार रूपये
इस प्रकार से इस कार्यवाही को मादक पदार्थ के विरूद्ध जिले में अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।

बाइट राहुल कुमार लोढ़ा एसपी गुना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.