गुना। प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. नदी नालों में उफान के कारण आये दिन रेस्क्यू ऑपरेशन देखने को मिल रहे हैं. वहीं जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में 3 जिंदगियां आफत में आ गई है. जलस्तर बढ़ने के कारण नदी को पार कर रही एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ घंटों तक नदी के बीचों बीच फंसी रही. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और तीनों मां बेटियों की जान बचाई.
जिले के ढ़ीमरपुरा गांव की निवासी संगीताबाई सपेरा अपनी दोनों बेटियों के साथ जौहरी गांव में काम के लिए गई हुई थी. तभी नदी पार करते समय बारिश के पानी से अचानक बरनी नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे महिला नदी के बीचों बीच फंस गई. नदी में घंटों फंसे रहने के बावजूद जब नदी का जलस्तर कम नहीं हुआ तो महिला ने मदद के लिए चीख पुकार लगाई. आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब नदी में महिला को फंसा देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने नदी में उतरकर महिला और उसकी बेटियों का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को सकुशल बचाया जा सका.