गुना। गुना के लिए आज का दिन हादसों का दिन रहा है. सुबह यूपी ट्रक और बस की भिंड़त में आठ मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हुए थे. शाम होते-होते एक और हादसे की खबर आ गई. जहां राघोगढ़ थाना क्षेत्र के आवन गांव के पास नेशनल हाइवे पर पुणे से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासी मजदूरों के टेंपो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 6 मजूदर घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज गुना जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कैसे हुआ गुना में दर्दनाक हादसा, किसकी गलती से गई 8 की जान...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
एक घायल मजदूर ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना रात करीब आठ बजे की है. जहां सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सभी मजदूर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के बताए जा रहे हैं. ये सभी मजदूर पुणे की एक होटल में काम करते थे. जो लॉकडाउन में बेरोजगार होने के चलते अपने घर वापस लौट रहे थे.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में एक और दर्दनाक सड़क हादसा, 8 मजदूरों की मौत, 54 से ज्यादा घायल
घटना में घायल हुए 6 लोगों का गुना जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें ग्वालियर रेफर किया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द उन्हें इलाज मिल सके. गुना में गुरुवार की दूसरी घटना है. इससे पहले सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में आठ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी. सभी मृतक मजदूर यूपी के रहने वाले थे.