गुना। जिले के बजरंगगढ़ थानांतर्गत दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना में बजरंगगढ़ पुलिस की बड़ी लापरवाही और एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगा है, जिसके चलते खून से लथपथ घायल सड़कों पर पड़े रहे. लेकिन बार-बार फोन लगाने के बावजूद न तो पुलिस मौके पर पहुंची न ही डायल-100 की मदद मिली.
पुलिस पर गंभीर आरोप
जोशी परिवार के अनुसार उन्होंने डायल-100 के अलावा पुलिस को बार-बार कॉल किए, लेकिन पुलिस दो घंटे बाद आई. वहीं एंलुबेंस भी काफी विलंब से पहुंची. जिसके चलते घायल सड़क पर ही तड़पते रहे. इस दौरान आरोपियों ने जमकर उत्पाद मचाया गया और पीड़ित परिवार के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ तक मारपीट की. जिसमें लक्ष्मीनारायण जोशी (48) की मौके पर मौत हो गई.
जोशी परिवार के अनुसार आरोपी धाकड़ परिवार का गांव में रसूख है. वहीं गांव का सरपंच उनका दामाद है. ऐसे में पुलिस पूर्व में आई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करती थी. जोशी परिवार ने बजरंगगढ़ पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने रिश्वत ली है इसलिए वह समय पर नहीं आई. वहीं बजरंगगढ़ थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों ओर क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
घटना तब घटी जब रतनपुर ग्राम में कचरे को लेकर दोनों पक्षों का विवाद हाथापाई से घूनी संघर्ष में बदल गया. जानकारी के अनुसार जोशी और धाकड़ परिवार के बीच लंबे समय से कचरे को लेकर लड़ाई चल रही थी. शुक्रवार विवाद बढ़ गया. इस दौरान धाकड़ परिवार के तीन दर्जन के करीब सदस्यों ने डंडे, फर्से और कुल्हाड़ी से जोशी परिवार पर हमला कर दिया.