गुना। जिले में बाढ़ से आई प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए अब एनडीआरएफ (NDRF) ने मोर्चा संभाल लिया है. जिले के सोंडा गांव में 300 से ज्यादा ग्रामीण फंसे हुए हैं. इन्हें बाहर निकालने के लिए शुक्रवार देर शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गृहमंत्री अमित शाह से मदद मांगने के बाद एनडीआरएफ की टीम हेलीकॉप्टर और जरूरी संसाधनों के साथ पहुंच गई है.
200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
बता दें कि रेस्क्यू टीम ने यहां हेलीकॉप्टर की मदद से अब तक 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. जिले के दूसरे छोर यानी कि राजस्थान सीमा पर बसे होने के चलते सोंडा से लोगों के रेस्क्यू के दौरान काफी दिक्कतें भी आई.
जारी है बचाव अभियान
इस आपदा की जानकारी जब तक प्रशासन को लगी, तब तक पूरे गांव को बाढ़ के पानी ने चारों ओर से घेर लिया था. गांव एक टापू में तब्दील हो गया. लोगों जहां थे वहीं फंसे रह गए. फिलहाल, यहां प्रशासन ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू कर दिया है. कुछ इसी तरह के हालात जिले की सिंध और कूनो नदी पर भी बने हुए हैं. हालांकि यहां लोगों के फंसे होने की जानकारी नहीं है. गुना में बाढ़ और जल स्तर बढने की वजह से अलग-अलग स्थानों पर अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
Weather Update: गुना समेत 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
भारी बारिश का अलर्ट
दरअसल, प्रदेश में बीते एक हफ्ते से बारिश का दौर लगातार जारी है. गुना जिले में पिछले दो दिन से मूसलधार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने सेंट्रल मध्यप्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकला, गुना और अशोकनगर जिलो में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.