गुना। जिले में एक निजी स्कूल संचालक की दादागिरी देखने को मिली है. यहां स्कूल ने आम रास्ते पर सेप्टिक टैंक बनाया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की टीम ने सेप्टिक टैंक पर जेसीबी (JCB) चलाकर तुड़वा दिया.
शिकायत मिलने के बाद नत्थूखेड़ी क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे संचालित गुरुकुल स्कूल पर नगर पालिका का अमला भारी मशीनों के साथ पहुंचा. टीम ने सबसे पहले अतिक्रमण का मुआयना किया और स्कूल प्रबंधन से खुद कब्जा हटाने के लिए कहा, लेकिन जब स्कूल ने उनकी बात नहीं मानी, तो नगर पालिका की जेसीबी नेल आम रास्ते पर बने स्कूल के सेप्टिक टैंक को तुड़वा दिया.
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने बनाए नए नियम
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय रहवासी अतिक्रमण की वजह से परेशान थे. वह लगातार गुना कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर रहे थे. मोहल्ले वासियों का आरोप है कि तमाम शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं कराया गया. इसके बाद अन्य शिकायतों पर भी कार्रवाई शुरु हो गई है और सबसे पहले स्कूल संचालक द्वारा 30 फीट के रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को नगर पालिका ने तोड़ दिया.