गुना। देश और मध्यप्रदेश की दो बड़ी पार्टियां बीजेपी व कांग्रेस की नजर साल 2023 पर है, क्योंकि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है (mp assembly election 2023). एमपी मिशन 2023 को लेकर दोनों ही पार्टियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू भी कर दी है. वहीं इस बार बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी की प्लानिंग राघोगढ़ सीट पर जीत का पताका फहराने की है. लिहाजा बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी पी मुरलीधर राव ने दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघोगढ़ में भाजपा का बिगुल बजाया.
अमेठी और भोपाल के बाद राघोगढ़ पर बीजेपी की नजर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को अभी भी लगभग 1 वर्ष शेष है, लेकिन भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखाई दे रही है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव दल बल के साथ दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघोगढ़ पहुंचे (p muralidhar rao visit raghogarh). भाजपा नेता मुरलीधर राव ने राघोगढ़ का अभेद किला भेदने की तैयारी शुरू कर दी है. मुरलीधर राव ने मंच से बयान देते हुए कहा कि भोपाल में दिग्विजय सिंह को हराया. अमेठी में राहुल गांधी को चुनाव हराया, लेकिन इतना काफी नहीं है. अब राघोगढ़ में भी कांग्रेस को हराना होगा और भाजपा को लाना होगा (bjp mission in digvijay stronghold raghogarh).
जयवर्धन सिंह की घेराबंदी: मुरलीधर राव ने वर्तमान विधायक जयवर्द्धन सिंह की घेराबंदी करते हुए किले पर भाजपा का ध्वज फहराने की बात कही. मुरलीधर राव ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग लेते हुए कहा कि जैसे जेब में हनुमान चालीसा रखते हैं, ठीक वैसे ही मतदाताओं की जानकारी भी जेब में रखें और भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा बनाकर रखें.
सिंधिया भी दिग्गी का किला ढहाने की कोशिश में: बता दें राघोगढ़ को दिग्विजय सिंह का अभेद किला माना जाता है. जहां कभी भाजपा विधायक काबिज नहीं हो पाया. खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मन में इस बात की टीस है कि राघोगढ़ का किला कैसे ढहाया जाए. ज्योतिरादित्य सिंधिया निजी तौर पर दिग्गी राजा की घेराबंदी में जुटे हुए हैं. दिग्गी राजा के बेटे जयवर्द्धन सिंह वर्तमान में राघोगढ़ से कांग्रेसी विधायक हैं.