गुना। संप्रेक्षण गृह गुना में निवासरत विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा पर्यावरण हितैषी मिट्टी एवं गोबर से दीपावली के उपलक्ष्य में दीपक एवं अन्य उत्पाद बनाए गए हैं. इनके स्टॉल ज़िला न्यायालय गुना परिसर में लगाया गए. उपरोक्त सामग्री संप्रेक्षण गृह नानाखेड़ी गुना से खरीदी जा सकती है.
Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा
बालकों को अन्य ट्रेनिंग भी : संप्रेक्षण गृह में प्रधान न्यायाधीश प्रीति जैन किशोर न्याय बोर्ड गुना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ज़िला गुना के मार्गदर्शन में विगत माह से निवारत बालकों को सुषमा राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा मिट्टी गोबर के दीपक निर्मित किये गए हैं. बाल संप्रेक्षण गृह में विधि विवादित बालकों को अन्य प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं. बच्चों में आत्मनिर्भर बनने की कला भी विकसित की जा रही है. (MP Guna observation home) ( hand made soil lamp) (Deepawali 2022)