ETV Bharat / state

MP Guna : बाल संप्रेषण के बालकों के हाथों से बने मिट्टी के दीये बने आकर्षण का केंद्र - गुना जिला संप्रेक्षण गृह

गुना जिला संप्रेक्षण गृह के बालकों द्वारा मिट्टी व गोबर के निर्मित दीपक एवं अन्‍य उत्‍पादों का स्‍टॉल लगाया गया. ये स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लोगों का कहना है कि इनके प्रॉडक्ट जरूर खरीदने चाहिए. क्योंकि एक तो ये बने बहुत अच्छे हैं. पर्यावरण की दृष्टि से भी अच्छे हैं. साथ ही इन बालकों का इससे उत्साह भी बढ़ेगा. (MP Guna observation home) ( hand made soil lamp) (Deepawali 2022)

MP Guna observation home
बाल संप्रेषण के बालकों के हाथों से बने मिट्टी के दीये
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:20 PM IST

गुना। संप्रेक्षण गृह गुना में निवासरत विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा पर्यावरण हितैषी मिट्टी एवं गोबर से दीपावली के उपलक्ष्य में दीपक एवं अन्य उत्पाद बनाए गए हैं. इनके स्टॉल ज़िला न्यायालय गुना परिसर में लगाया गए. उपरोक्त सामग्री संप्रेक्षण गृह नानाखेड़ी गुना से खरीदी जा सकती है.

MP Guna observation home
बाल संप्रेषण के बालकों के हाथों से बने मिट्टी के दीये

Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा

बालकों को अन्य ट्रेनिंग भी : संप्रेक्षण गृह में प्रधान न्यायाधीश प्रीति जैन किशोर न्याय बोर्ड गुना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ज़िला गुना के मार्गदर्शन में विगत माह से निवारत बालकों को सुषमा राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा मिट्टी गोबर के दीपक निर्मित किये गए हैं. बाल संप्रेक्षण गृह में विधि विवादित बालकों को अन्य प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं. बच्चों में आत्मनिर्भर बनने की कला भी विकसित की जा रही है. (MP Guna observation home) ( hand made soil lamp) (Deepawali 2022)

गुना। संप्रेक्षण गृह गुना में निवासरत विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा पर्यावरण हितैषी मिट्टी एवं गोबर से दीपावली के उपलक्ष्य में दीपक एवं अन्य उत्पाद बनाए गए हैं. इनके स्टॉल ज़िला न्यायालय गुना परिसर में लगाया गए. उपरोक्त सामग्री संप्रेक्षण गृह नानाखेड़ी गुना से खरीदी जा सकती है.

MP Guna observation home
बाल संप्रेषण के बालकों के हाथों से बने मिट्टी के दीये

Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा

बालकों को अन्य ट्रेनिंग भी : संप्रेक्षण गृह में प्रधान न्यायाधीश प्रीति जैन किशोर न्याय बोर्ड गुना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ज़िला गुना के मार्गदर्शन में विगत माह से निवारत बालकों को सुषमा राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब विधि विवादित (अपचारी) बालकों द्वारा मिट्टी गोबर के दीपक निर्मित किये गए हैं. बाल संप्रेक्षण गृह में विधि विवादित बालकों को अन्य प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं. बच्चों में आत्मनिर्भर बनने की कला भी विकसित की जा रही है. (MP Guna observation home) ( hand made soil lamp) (Deepawali 2022)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.