गुना। गुना में अरविंद गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि बनकर अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं. अरविंद गुप्ता द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने के लिए नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया. खुद अरविंद गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इसका बखान किया है.
Guna MP News BJP के खिलाफ निर्दलीय जीते नगरपालिका अध्यक्ष को मंत्री सिसोदिया ने सिंधिया से मिलवाया
विपक्षी दल कस रहे हैं तंज : नियमानुसार कोई प्रतिनिधि अधिकारियों को निर्देश नहीं दे सकता. मध्यप्रदेश शासन द्वारा गाइडलाइंस भी जारी की गई है. इसके तहत निर्वाचित अध्यक्षों के पति उनके स्थान पर काम नहीं कर सकते. लेकिन नियमों को दरकिनार करते हुए अध्यक्ष पति द्वारा सरकारी कामकाज करवाये जा रहे हैं, जबकि उनकी अध्यक्ष पत्नी घर के काम में व्यस्त रहती हैं. पेशे से अरविंद गुप्ता ठेकेदार हैं, जिन्हें एक मंत्री का वरदहस्त प्रप्त है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद विपक्षी अब नगरपालिका अध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता पर तंज कस रहे हैं. Guna municipal chairman, Chairman Husband handling work, Giving instructions officers