गुना। बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं (BJP Dinner Diplomacy). चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए पार्टी टिफिन बैठकों का आयोजन करा रही है. गुना में भी बीजेपी द्वारा टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. टिफिन पॉलिटिक्स को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच नाराजगी दूर करने की कवायद की गई. सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारी, पूर्व विधायक सभी अपने घरों से भोजन बनवाकर टिफिन बॉक्स में लेकर आये थे. टिफिन बैठक में सभी ने एक दूसरे के साथ बैठकर भोजन किया.
BJP में चाय बेचने वाला भी PM बन सकता है: कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने बयान देते हुए कहा कि ''बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री व किसान मुख्यमंत्री बन सकता है. कांग्रेस केवल व्यक्ति विशेष और परिवारवाद तक ही सीमित है.'' जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ''हमें पार्टी की विचारधारा को घर घर पहुंचाना है. केवल दरवाजे के नीचे से पम्पलेट खिसकाने से काम नहीं चलेगा बल्कि लोगों को भाजपा की उपलब्धियां गिनाना है.''
कार्यकर्ताओं की मेहनत से हासिल होगी जीत: धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में 200 पार का नारा बुलंद करना है.'' टिफिन बैठक में हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा ''यदि उनकी बात से किसी को ठेस लगी हो तो वे क्षमाप्रार्थी हैं. वक्त है कि हम अपने बीच के मनमुटावों को खत्म करें.'' वहीं सांसद केपी यादव ने कहा कि ''पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से इस बार लोकसभा चुनाव में हम रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. गुना लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटें जीतेंगे.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
बैनर से अमित शाह गायब: टिफिन बैठक में विधायक गोपीलाल जाटव ने बयान देते हुए कहा कि ''यहां एक नहीं अनेकों प्रकार के भोजन हैं, जिसे खाने में मजा आएगा. पार्टी का ये आयोजन स्वागत योग्य है कि सभी लोग मिलकर एक साथ भोजन का आनंद लेंगे.'' हालांकि टिफिन बैठक के कार्यक्रम में जो बैनर लगाया गया था उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर गायब मिली, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.